सावधान! राजस्थान में कान में लगा ईयरफोन फटने से युवक की दर्दनाक मौत, देश में इस तरह का पहला मामला

सावधान! राजस्थान में कान में लगा ईयरफोन फटने से युवक की दर्दनाक मौत, देश में इस तरह का पहला मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में कान में लगा ईयरफोन फटने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। संभवत : देश में इस तरह का पहला मामला होगा। यह जयपुर के चौमू से बड़ी खबर सामने आई है। उदपुरिया गांव निवासी राकेश नागर मृतक बताया जा रहा है।

राजस्थान के जयपुर में केबल वाला इयरफोन फटने से युवक की जान चली गई। युवक कंम्प्यूटर में इयरफोन लगाकर युवक गाने सुन रहा था। अचानक इयरफोन तेज आवाज के साथ फट गया। युवक के कान से खून निकलने लगा। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि इयरफोन फटने से हुई तेज आवाज की वजह युवक को कार्डियक अरेस्ट आया होगा। यही उसकी मौत की वजह बना।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के सीकर हाईवे पर उदयपुरिया गांव में रहने वाला 28 साल का राकेश नागर पढ़ाई के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता था। शुक्रवार दोपहर को वह खेत में बने अपने घर में इयरफोन पर गाने सुन रहा था। इसी दौरान ईयरफोन का स्पीकर फट गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |