
बीकानेर में अभी-अभी : बुलेट ने लडक़ी को मारी टक्कर, ट्रोमा में कराया भर्ती, परिजनों का नहीं लगा पता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी-अभी नागणेची मंदिर के पास एक बुलेट वाले ने एक लडक़ी को टक्कर मार दी। जिससे लडक़ी घायल हो गई। घायल लडक़ी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से बुलेट गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस बालिका को पहचानता हो तो तुरंत इस लडक़ी के माता पिता के बारे में पता करें। इस लडक़ी का अभी पीबीएम हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । परिजनों का पता लगे तो मारवाड़ जन सेवा समिति के हरी किशन सिंह राजपुरोहित 95 880 83725 से संपर्क करें।


