Gold Silver

नागौर में डेढ़ घंटे बरसा पानी, सडक़ें बनीं तालाब, बीकानेर में झमाझम बारिश का इंतजार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  नागौर जिले में सावन के मौसम में अच्छी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार दोपहर में जिले के डीडवाना शहर सहित क्षेत्र में डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई, जो अभी भी रिमझिम जारी है। तेज बारिश के कारण डीडवाना शहर की सभी सड़कें तालाब बन गईं और खारिया तालाब लबालब हो गया। हवा में ठंडक होने से अब मौसम भी सुहावना हो गया है। डीडवाना के खारिया तालाब के पास में एक मकान भी गिर गया।बारिश के चलते डीडवाना शहर में बस स्टेशन इलाके में 4 फीट तक पानी भर गया। शहर के निचले इलाके व जल भराव के क्षेत्र जलमग्न हो गए। वहीं, तेज बारिश से सड़क किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिल पानी में डूब गईं। बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि एक बारगी सड़कों पर भी नदियों की तरह पानी बहना शुरू हो गया।

बीकानेर में झमाझम बारिश का इंतजार
बीकानेर में झमाझम बारिश का इंतजार बरकरार है। ना जाने इन्द्रदेव कब मेहरबान होंगे। बुधवार की बारिश ने किसानों को कुछ राहत दी लेकिन वो नाकाफी थी। आने वाले दिनों में दो-तीन दिन लगातार अच्छी बारिश होने पर ही खेत में खड़ी फसल की प्यास बुझ सकती है। मौसम विभाग को अभी भी बीकानेर में बारिश की उम्मीद है।

 

 

Join Whatsapp 26