
बीसएफ के तोफखाना यूनिट की साइकिल रैली पहुंची धीरेरा, जांगिड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने किया स्वागत, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीसएफ के तोफखाना यूनिट के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तोफखाना यूनिट द्वारा 16 जुलाई को भुज(गुजरात) से शुरू हुई साइकिल रैली आज ग्राम धीरेरा में पहुंचने पर समस्त ग्रामीणजनों की उपस्थिति में स्वागत व हौंसलाअफजाई की गई ।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि यूनिट के डिप्टी कमाडेंट रोहित कुमार की अगुवाई में पहुंची रैली का गाँव धीरेरा मे ग्राम की महिलाओं और बच्चियों द्वारा तिलक लगाकर ,गणमान्य लोगों द्वारा साफा पहनाकर , पुष्प फेंट करके स्वागत किया ,, इस दौरान बहुतों की संख्या में उपस्तिथ नारी सक्ति एवं ग्रामवासियो को इस यूनिट द्वारा इस रैली के उद्देश्य तथा मोटो एवं बीसएफ में भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया । इस दौरान उपसरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह जी बिका,अर्जुनराम राम जी जांगिड़, खींयाराम जी गोदारा, गंगाराम जी फौजी, हंसराज जी महिया, भागुराम खाती , रतनाराम सियाग, सेऊराम गोदारा, हरीराम गोदारा , पांचीलाल गवारिया इत्यादि एवं तमाम युवाशक्ति उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=h8NMKxInWN8


