
डीएसटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार बदमाशों को हथियारों सहित दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घू रहे चार बदमाशों को पुलिस ने वारदात से पहले ही दबोच लिया। जानकारी के अनुसार एसपी प्रीतिचंद्रा के निर्देशन में बीछवाल, डीएसटी व सदर पुलिस नेे संयुक्त रूप की। जहां बाहरी चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, बदमाशों के कब्जे से 4 हथियार, 5 कारतूस व एक गाड़ी जब्त की गई है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि चारों बदमाश बाहर के है, जो यहां किसी बड़ी लूट की फिराक में आए थे, परंतु इनकी योजना सफल होने से पहले पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए चारों बदमाशों का लॉरेंस गैंग से भी कनेक्शन होना बताया जा रहा है। शर्मा के अनुसार फिलहाल चारों बदमाशों से पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की भी संभावना है।


