Gold Silver

नाबालिग के सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी कल्याणसर में 24 जुलाई को एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अभी तक पुलिस की कार्यवाही नहीं होने पर पीडि़त परिवार ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने मांग पत्रा में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ वृताधिकारी पर राजनैतिक दबाव होने के कारण कोई कार्यवाही नही हो रही है। घटना के बाद परिवार जनों ने 26 जुलाई को नामजद आरोपियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। अब पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे है और राजीनामे का दबाव बना रहे है। परिजनों का आरोप है कि कई बार उन्होंने कार्रवाई करने को लेकर जांच अधिकारी से संपर्क किया, हर बार यही जवाब मिलता है कि मामला आपसी रंजिश के चलते दर्ज करवाया गया है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल लीपापोती कर रही है। जबकि लड़की की तबियत खराब है, उसके एक हाथ में र भी बताया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीडि़ता व उसके परिजन आज एसपी के समक्ष पेश हुए और न्याय की गुहार लगाई।

Join Whatsapp 26