7 राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, दो गिरफ्तार

7 राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, दो गिरफ्तार

नौगार जिले के कुचेरा क्षेत्र के छीलरा सरहद में मंगलवार को खानाबदोश बनबागरिया शिकारियों ने सात राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार कर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग व कुचेरा पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां से ग्रामीणों की सहायता से खानाबदोश शिकारियों के डेरों पर दबिश दी गई। जहां दो बंदूकों, एक वाहन बोलेरो कैंपर और जीवित कछुआ व जीवित झाऊ चूहा सहित जहरीला दाना मिला। दो शिकारियों को भी ग्रामीणों ने पकड़कर टीम को सौंपा। जिनमें एक को कुचेरा पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दो बंदूकें जब्त की। वहीं दूसरे आरोपी को वनविभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए।
ग्रामीणों ने सजगता बरतते हुए वनविभाग व पुलिस का सहयोग करते हुए खानाबदोश बनबागरिया शिकारियों के डेरे पर दबिश दिलवाई। खानाबदोश हाल सरहद पालड़ी जोधा निवासी छोटू पुत्र चौथा राम उर्फ भगता जाति बनबागरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के पालड़ी जोधा सरहद स्थित डेरे से दो बंदूकें जब्त की गई। जिस पर कुचेरा पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य शिकारी को ग्रामीणों ने पकड़कर क्षेत्रीय वनअधिकारी रूपेन्द्र कुमार शर्मा को सौंपा। वह बोल नहीं सकने के कारण उसका नाम पता मालूम नहीं हो सका। उसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। वन विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कछुए को तालाब में व झाऊ चूहे को जंगल में छोड़ दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |