Gold Silver

मौसम अपडेट राजस्थान में आज यहां तेज बरसात की संभावना, अलर्ट जारी

बीकानेर। राजस्थान में मानसून की सक्रीयता बुधवार को भी जारी रहेगी। जिससे पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी तो पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार गहरा कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इसका संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून की रेखा गंगानगर, हिसार, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने हुए गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजरती हुई वाराणसी, पटना, मालदा और फिर बांग्लादेश होते हुए त्रिपुरा की ओर जा रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मेघालय और इससे सटे उत्तरी बांग्लादेश पर बना हुआ है। इस मौसमी सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में बुधवार को भी भारी बरसात की संभावना है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने भी कमोबेश यही संभावना जाहिर की है। यहां भारी बरसात की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में लगभग सभी स्थानों पर बरसात होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना है। केंद्र के अनुसार प्रदेश के भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, धौलपुर, कोटा, बारां व दौसा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, टोंक जिलों व आसपास के इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है। ताजा अलर्ट के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, जालौर, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तो कुछ देर में ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, बूंदी, बारां, झालावाड़ ,उदयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं।

Join Whatsapp 26