
कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर काउंटडाउन शुरु, इन नामों में से सौपी जा सकती है जिम्मेदारी






जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्ष को लेकर काउंट डाउन जारी है. मंत्रिपरिषद फेरबदल और विस्तार के साथ ही जिला अध्यक्षों को लेकर घोषणा हो सकती है. 15 अगस्त से नामों से ऐलान की बात सामने आ रही है. जिला अध्यक्ष पद के लिए कुछ विधायकों के नाम भी चर्चाओं में है. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को आलाकमान ने निर्देश दिए है कि वे प्रभारी अजय माकन और राज्य संगठन से बात करके जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दे.
बीमार वरिष्ठ नागरिकों को घर जाकर टीका लगाने के लिए याचिका दायर, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस संगठन में सबसे प्रमुख पद है जिला अध्यक्ष. जिला अध्यक्ष को लेकर प्रदेश कांग्रेस में काउंटडाउन तेज है. विधायकों के नाम भी चर्चाओं में शुमार है. कहा जा रहा सूची लगभग बनकर तैयार है.
अलवर- कृष्णमुरारी गंगावत, योगेश मिश्रा, अजीत यादव
डूंगरपुर- महेंद्र बरजोट, प्रेमकुमार पाटीदार
बांसवाड़ा- कृष्ण पाल सिंह, मांगीलाल नायक
प्रतापगढ़- शिव लाल पाटीदार, भानु प्रताप सिंह
उदयपुर ग्रामीण- लक्ष्मीनारायण पंड्या, विवेक कटारा, कचरू लाल पटेल
उदयपुर शहर- सुरेश श्रीमाली, पंकज शर्मा
राजसमंद- हरि सिंह राठोड़, दिनेश परमार
बीकानेर शहर- अनिल कल्ला, दिलीप बांठिया, सुशील चिरानी, अरविंद मिड्ढा
बीकानेर देहात- लक्ष्मण कड़वासरा, शिवलाल गोदारा, विशनाराम सिहाग, मंगलाराम गोदारा
हनुमानगढ़- अमित चाचान, सुरेंद्र दादरी, शबनम गोदारा, कृष्ण नेहरा
श्रीगंगानगर- जगदीश जांगिड़, अंकुर मिगलानी, परमजीत सिंह रंधावा
धौलपुर- अब्दुल सगीर खान, विनीत शर्मा, भगवान सिंह कुशवाह
चूरू- राधेश्याम चोटिया, प्रताप पूनिया, मकबूल मंडेलिया
भरतपुर- दिनेश सूपा, दीवान शेरगढ़, आदित्य शर्मा
झुंझुनू- दिनेश कुंडा, सुमन रायला, प्रवीण कटेवा
नागौर- हनुमान राम बांगड़ा, जाकिर जैसावत
सीकर- हाकम अली, फूल सिंह ओला, पीएस जाट
अजमेर देहात- राम नारायण गुर्जर, एडवोकेट हरी सिंह
अजमेर शहर- कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी
टोंक- लक्ष्मण चौधरी
सवाई माधोपुर- रामजी लाल जोशी, गोविंद गुप्ता, शिवचरण बैरवा
बारां- भरत मारन, करण सिंह राठौड़
बूंदी- राकेश बोयत, सत्येश शर्मा
पाली- प्रकाश माली, शिशुपाल राजपुरोहित, सुमेर सिंह, पेमाराम सीरवी
सिरोही- चंदन देवड़ा, राकेश रावल
जालोर- डॉ शमशेर अली, भंवर लाल मेघवाल, हीरालाल बोहरा
जैसलमेर- जगदीश बिस्सा, गोविंद भार्गव
बाड़मेर- गफूर मोहम्मद, फतेह मोहम्मद
जयपुर शहर- सीताराम अग्रवाल, आरआर तिवाड़ी, अवध शर्मा
जयपुर देहात- गोपाल मीणा, गंगा सहाय शर्मा
जोधपुर शहर- सुनील व्यास, रमेश बोराणा, शांति लाल निम्बा
जोधपुर देहात- गीता बरबड़, हीरालाल मेघवाल
कोटा देहात- मन्नालाल गुर्जर, रामगोपाल बैरवा
झालावाड़- शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र गुर्जर
दौसा- रामजीलाल ओढ़, अजीत सिंह महुवा, रामनिवास गोयल
करौली- सुशील शर्मा, प्रेम सिंह माली, नरेंद्र बैंसला
जिन विधायकों के नाम जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा में है वो है विधायक हीरालाल मेघवाल, विधायक जगदीश जांगिड़, विधायक हाकम अली, अमित चचान, रफीक खान. बहरहाल जिला अध्यक्ष घटनाक्रम को लेकर एक बात साफ है कि सचिन पायलेट कैंप से भी जिला अध्यक्षों के नाम पर निर्णय होंगे.


