राजस्थान/ मंत्री का हाईकमान को चुनौती वाला वीडियो वायरल

राजस्थान/ मंत्री का हाईकमान को चुनौती वाला वीडियो वायरल

कांग्रेस में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं के बीच UDH मंत्री शांति धारीवाल के हाईकमान को चुनौती देने वाले एक वायरल वीडियो ने सियासत को गरमा दिया है। वायरल वीडियो में शांति धारीवाल से राजस्थान में बदलावों और अजय माकन के फीडबैक के बारे में पूछा जा रहा है। इसके जवाब में धारीवाल तल्ख लहजे में दो बार कहते हैं- कौन कर रहा है बदलाव? यहां तो अशोक गहलोत ही हैं, जो कुछ हैं। शांति धारीवाल का 13 सेकेंड का यह वीडियो राजनीतिक हलकों में अचानक चर्चा का विषय बन गया है।

30 जून की शाम का वीडियो

यह वायरल वीडियो 30 जून की शाम का बताया जा रहा है। अजय माकन के फीडबैक कार्यक्रम के खत्म होने के बाद शांति धारीवाल बीकानेर दौरे पर गए थे। रास्ते में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में कुछ देर रुके थे। लक्ष्मणगढ़ में एक मीडियाकर्मी ने उनसे कांग्रेस में संभावित बदलावों और अजय माकन के फीडबैक के बारे में पूछा तो धारीवाल ने पलटकर जवाब दिया कि कौन कर रहा है बदलाव। यहां जो कुछ हैं, वह अशोक गहलोत ही हैं।

नंबर 2 की हैसियत

शांति धारीवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं। यह बयान ऐसे वक्त आया जब प्रदेश प्रभारी अजय माकन 28 और 29 जुलाई को कांग्रेस विधायकों से वन टू वन रायशुमारी कर चुके थे और इसके बाद 30 जुलाई को कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा था कि बहुत से मंत्री ओहदे छोड़कर संगठन में काम करना चाहते हैं।
हाईकमान को भी चुनौती
शांति धारीवाल के इस बयान को गहलोत विरोधियों को खुली चुनौती के साथ-साथ हाईकमान को चुनौती के रूप मेंं भी देखा जा रहा है। कांग्रेस जब हाईकमान अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच खींचतान मिटाने के प्रयास में है, ऐसे वक्त में यह बयान सियासी रूप से अलग नैरेटिव बना रहा है। यह बयान ‘गहलोत ही कांग्रेस’ वाली लाइन पर दिया हुआ बयान माना जा रहा हैे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |