
मंत्री बी.डी.कल्ला से जुड़ा रोचक वाकया आया सामने, खूब हो रही है चर्चा, आप भी जानिए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंत्री बी.डी.कल्ला से जुड़ा एक रोचक वाकया सामने आया है। दरअसल जलदाय मंत्री कल्ला ने जयपुर से दिल्ली जाते समय ट्रेन में फाइलें रखा ली। फाइल लेकर आए कर्मचारी को भी ट्रेन में साथ बैठा लिया। इस बीच सीएम की वीसी भी शुरू हो चुकी थी तो कल एक तरफ आईपैड पर वीसी से जुड़े रहे, और दूसरी तरफ चलती ट्रेन में फाइलें निकालते रहे। फुलेरा स्टेशन पर फाइल के साथ कर्मचारी को उतार दिया। बी.डी.कल्ला के इस डेडिकेशन की खूब चर्चा हो रही है। जैसलमेर में सियासी बाड़ेबंदी में भी कल्ला की फाइलें नहीं रूकी हुई थी। कल्ला का रिकॉर्ड है कि वह फाइल पेंडिंग नहीं रखते है।


