Gold Silver

दो बाल अपचार उलटी का बहाना कर संप्रेक्षण गृह से फरार

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय के बाल संप्रेक्षण गृह में कुछ दिन पहले लाए गए चोरी के आरोपी दो बाल अपचारी फरार हो गए। ये बाल अपचारी इन दिनों संप्रेक्षण गृह के कोविड क्वारेंटाइन सेंटर में रखे हुए थे। इन्हें कुछ दिन पहले ही यहां लाया गया था। इन दिनों कोविड गाइड लाइन की पालना में किसी भी नए बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह लाने से पहले चौदह दिन तक कोविड क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है। इसी क्वारेंटाइन सेंटर से ये बाल अपचारी रात को फरार हो गए।
टॉयलेट के लिए उठे, उलटी का बहाना किया और फरार
बाल संप्रेषण गृह से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बाल अपचारी उठे और गार्ड को टॉयलेट जाने की बात कही। सामान्यत: क्वारेंटाइन सेंटर पर दो गार्ड होते हैं लेकिन रविवार सुबह यहां एक ही गार्ड था। दोनों बाल अपचारियों ने गार्ड को टॉयलेट जाने की बात कही। इस पर गार्ड उन्हें लेकर टॉयलेट तक गया। इसके बाद बाल एक बाल अपचारी ने उलटी आने की बात कही। इस पर गार्ड ने उसे कुछ समय के लिए छोड़ा। इसी दौरान दोनों बाल अपचारी मौके से फरार हो गए। ये दोनों बाल अपचारी चोरी के आरोप में यहां लाए गए थे। इनमें एक हनुमानगढ़ टाउन और दूसरा पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र का है। ​​​​

Join Whatsapp 26