Gold Silver

बीकानेर/ राजस्थान सरकार का नया कारनामा, वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में वार्ड नंबर 5 में राजस्थान सरकार का नया कारनामा सामने आया है। सड़े गले गेहूं का वितरण किया जा रहा है। राम किशन राम बाबू डीपो में जब गेहूं लेने गए तो खल युक्त बन्द गेहूं के गट्टे पाए। डीपू वाला यह कर अपना प्लडा झाड़ रहा था कि पीछे से ये ही गेहूं आ रहे है, इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। वीडियो वायरल होने पर डीएम ने जांच के आदेश जारी किए। जांच अधिकारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में 6 थैलों में सड़ा-गला गेहूं पाया गया। प्रभारी को गेहूं बदलने के आदेश दिए है।

https://www.youtube.com/watch?v=2EoTieimEZ8

Join Whatsapp 26