बीकानेर से दर्दनाक खबर, मां-बेटी और भाभी की मौत

बीकानेर से दर्दनाक खबर, मां-बेटी और भाभी की मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग.  हनुमानगढ़ जिले के रणजीतपुरा गांव के पास रविवार सुबह एक जीप के इंदिरा गांधी नहर में गिरने से मां-बेटी और महिला की भाभी की मौत हो गई। जबकि महिला के पति और बेटे की तलाश की जा रही है। एक युवक घर से पत्नी, भाभी और परिवार के सदस्यों सहित ससुराल के लिए रवाना हुआ था कि जीप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इनमें से तीन के शव दोपहर तक नहर से निकाले जा चुके थे जबकि दो लोगों की तलाश जारी है। ये लोग परिवार में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

बुरहानपुरा से आ रहे थे नौरंगदेसर

पुलिस के अनुसार गांव भुरानपुरा का हरीश 40 अपनी पत्नी सुमन (38), भाभी मंजू (36), बेटी मीनाक्षी (14) और बेटे मनीष (7) के साथ रविवार सुबह जीप में नौरंगदेसर स्थित ससुराल के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब दस बजे टाउन थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा के पास इंदिरा गांधी नहर की 50 आरडी पर पहुंचे। पचास आरडी पुल पर अचानक जीप अनियंत्रित हुई और नहर में गिर गई।

पिता-पुत्र ने जीप को नहर में गिरते देखा
खेत से आ रहे एक पिता-पुत्र ने जीप को नहर में गिरते देखा तो शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इन लोगों ने जीप और इसमें सवार लोगों की तलाश में अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए तथा साथ ही हनुमानगढ़ टाउन पुलिस को सूचना दी। मौक पर पहुंची लखूवाली चौकी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जीप और इसमें सवार लोगों की तलाश शुरू की। दोपहर तक सुमन, मंजू और मीनाक्षी के शव निकाले जा चुके थे जबकि हरीश और मनीष की तलाश की जा रही थी।

सर्च में लगे 15 गोताखोर
पुलिस के अनुसार जहां जीप गिरी वहां नहर करीब सत्रह फीट गहरी है। हादसा सुबह दस बजे हुआ और शव दोपहर करीब एक बजे यानी करीब तीन घंटे बाद मिले। शव ढूंढने के लिए करीब पंद्रह गोताखोर और कुछ ग्रामीण जुटे हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |