Gold Silver

युवक की लाश खेजड़ी से लटकती मिली

नागौर। जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के रियांबड़ी कस्बें के लूणी नदी इलाके में खेजड़ी के पेड़ पर बंधे फांसी के फंदे से लटकी एक युवक की लाश मिली। इस खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रियांबड़ी लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा परिकजनों को सौंप दिया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या का ही मामला मान रही है। छोटूराम पिता सुवालाल जंगलिया (20) निवासी आलनियावास कई दिनों से रियांबड़ी में रहकर पशु चराने का काम करता था। छोटूराम शुक्रवार शाम से पशुओं के बाड़े से गायब था। इस बीच शनिवार को लूणी नदी इलाके में सुनसान क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ पर पर बंधे फांसी के फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। पुलिस के अनुसार छोटूराम ने शुक्रवार रात में ही आत्महत्या कर ली थी पर तेज बारिश और सुनसान इलाके में लोगों की आवाजाही नहीं होने से जानकारी नहीं लग पाई। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। छोटूराम के परिजनों ने भी उसके आत्महत्या किये जाने को लेकर कोई कारण की जानकारी होने से इंकार किया है।

Join Whatsapp 26