Gold Silver

तीन अलग-अलग एरिया में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही सड़कों पर न सिर्फ वाहनों की रेलमपेल नजर आने लगी है, वहीं बेपरवाही भी दिख रही है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में वाहनों की टक्कर से तीन लोगों की जान चली गई। ये तीनों एक्सीडेंट अलग अलग थाना एरिया में हुए हैं। पहला एक्सीडेंट शोभासर में हुआ, जहां सड़क किनारे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर का पता भी नहीं चल सका कि वो किसका था और कौन चला रहा था। बाइक सवार को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। उसके भाई भगवनाराम ने इस आशय का मामला दर्ज करवाया है। उधर, छत्तरगढ़ में दादा-पोता साथ जा रहे थे कि पोते को एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। दादा भंवरखान अपने पोते राजू खान को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई। अब पिकअप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एक अन्य दुर्घटना बज्जू एरिया में हुई। जहां जग्गासर गांव के पास एक दस चक्का ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस बाइक पर दो युवक सवार थे, जिसमें एक की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला था।

Join Whatsapp 26