Gold Silver

मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स का एक ओर धमाका,सभी महिलाओं के लिए जारी किया अनूठा पैकेज

कोरोना वारियर्स के लिए नि:शुल्क सेवाएं 31 तक
बीकानेर। मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की ओर से अब समस्त महिलाओं को एक और अभूतपूर्व तोहफा दिए जाने की शुरुआत की गई है।
मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि महिलाओं की संतुष्टि एवम उनके संतोष से सुकून पा कर हम ने अधिकतर सेवाओं को सभी महिलाओं के लिए उनके बजट के अनुरूप उपलब्ध करवाना तय किया है ताकि हरेक महिला को इसका लाभ मिल सके।इसके तहत 2 अगस्त से ह्र3+ का फेशियल,ऑक्सी ब्लीच,फुल आम्र्स फुल लेग्स, वेक्स,रॉयल मेनिक्योर, पेडीक्योर,लोरियल हेयर स्पा,आई ब्रो,अपर लिप्स,फोरहेड,फेस थ्रेड एवम हेयर कट का 10 हजार रुपये मूल्य का पैकज मात्र 2999 रुपये में देने की घोषणा की गई गई हैं।रेणू शर्मा ने बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाओं ने यहां सेवाएं प्राप्त कर जो सुकून पाया है उसे प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से नो लोस नो प्रॉफिट के आधार पर यह अद्भुत पैकेज मात्र 2 हजार 999 रुपये में कर दिया है जो 2 अगस्त से 30 सितंबर तक दो माह जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए दी जा रही नि:शुल्क सेवाएं 31 जुलाई से समाप्त हो रही है।16 जून से शुरू इस नि:शुल्क योजना का बीकानेर जिले की ढाई हजार से अधिक कोरोना वारियर्स महिला कर्मिको ने लाभ उठाया है।रेणू शर्मा ने बताया कि जो महिलाएं 2 हजार 999 रुपये का बेहतरीन पैकेज नहीं ले सकेंगी उनके लिए 1499 रुपये में भी एक बेहतर पैकेज उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।रेणू शर्मा ने बताया कि इस पैकेज के लिए भी महिलाओं को फोन पर स्लॉट बुक करवाना होगा ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके,इसके लिए 8527985421 एवम 8824677353 पर बुकिंग करवाई जा सकेगी।
पार्षद सुधा आचार्य एवम पुलिस उप निरीक्षक सीरकौर ने गुरुवार को मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स का अवलोकन कर विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया।सुधा आचार्य ने कहा कि यह अभूतपूर्व सेवा की गई है जिसका महिलाओं को विशेष लाभ मिला है,सुधा आचार्य ने 10 हजार के पैकेज को 2 हजार 999 रुपये तक में मिनिमाइज करने पर प्रसन्नता जताई इसी प्रकार पुलिस उप निरीक्षक सीरकौर ने भी कोरोना वारियर्स के अलावा सामान्य महिलाओं के लिए शानदार पैकेज की घोषणा पर रेणू शर्मा का आभार जताया।

Join Whatsapp 26