गहलोत का जादू फिर चलेगा बोले- विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा,

गहलोत का जादू फिर चलेगा बोले- विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा,

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की विधायकों के साथ दो दिन की वन टू वन रायशुमारी के बाद शाम को सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने डिनर दिया। डिनर से पहले सीएम निवास पर कांग्रेस और समर्थक विधायक दल की बैठक में फिर एकजुटता की बात दोहराई गई। विधायकों को खुश करने के लिए कोरोना काल में वैक्सीनेशन के लिए एमएलए फंड से 3 करोड़ रुपए काटने के प्रावधान को वापस लेने की घोषणा की गई। अब विधायक फंड का पूरा 5 करोड़ विधायकों की सिफारिश पर ही खर्च होगा।
मिल-जुलकर बढ़ें आगे
विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- सब विधायक पुरानी बातों को भूलकर मिलजुलकर एकजुटता से आगे बढ़ें। विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। हमने पहले भी खूब विकास किया है। आगे भी यह गति बरकरार रहेगी। हमारी एक ही कमी रह जाती है। हम हमारे अच्छे कामों को जनता तक नहीं पुहंचा पाते। हर विधायक अपने क्षेत्र में विकास के कामों की डायरेक्ट्री छपवाए और उसे जनता में बांटे ताकि सबको पता लगे। गहलोत ने कहा- विधायकों के तीन माह के कामकाज का परफॉर्मेँस कार्ड बनेगा, इसे हाईकमान के पास भेजा जाएगा
प्रभारी अजय माकन बोले-सरकार के काम से विधायक खुश
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा- दो दिन के विधायकों के फीडबैक में हमें सरकार को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। सभी विधायकों ने एक सुर में बजट घोषणाओं को तुरंत लागू करने की बात कही है और बताया है कि सरकार का विकास पर पूरा फोकस है। अब हमें 2023 में वापस सरकार कैसे बने, इस मिशन पर लगना है। इस बार सरकार जिस तरह काम कर रही है, उसे देखकर लगता है सरकार फिर से बनने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री इसी तरह विकास के कामों को आगे बढ़ाते रहें। 70 साल में जितना काम नहीं हुआ, उतना काम हुआ है। इसलिए सरकार रिपीट होने से कोई नहीं रोक सकता।
ऑल इज वेल का दावा
विधायक दल की बैठक में प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने भाषणों में सब कुछ ठीक होने का दावा किया। सबका एकजुटता पर फोकस रहा। डिनर में ज्यादातर विधायक शामिल हुए। सचिन पायलट बैठक और डिनर दोनों में शामिल नहीं हुए। पायलट तीन दिन से दिल्ली में हैं। माकन की रायशुमारी में भी पायलट शामिल नहीं हुए थे। माकन से पायलट ने दिल्ली में ही मुलाकात की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |