Gold Silver

पार्षदपति के करंट आने से हुई मौत के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हाईवे जाम

खुलासा न्यूज बीकानेर। करंट आने से पार्षद पति  के मौत मामला अब तुल पकडऩे लगा है कल जहां शहर के सभी पार्षदों ने बिजली कंपनी बीकेसीईएल के खिलाफ में कलक्टर को ज्ञापन दिया तो शुक्रवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा के नेतृत्व में नोखा रोड़ स्थित बिजली ऑफिस के आगे हाइवे जाम कर सडक़ पर धरना देकर बैठ गये है और कंपनी के खिलाफ नारे लगाये जा रहा है। सुराणा ने कहा कि कंपनी की लापरवाही से ही पार्षद पति की मौत हुई है क्योकि कंपनी में पहले से ही शिकायत करवा दी थी ट्रसफार्मर में चिंगरी निकल रही है फिर समय रहते उसको दुरुस्त क्यों नही किया गया। जबकि कंपनी ने कहा कि पार्षद पति की मौत करंट से नहीं हुई है हमने बिजली बंद कर दी थी इसी के विरोध में बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा है। सुराणा ने शहर के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाये है।

Join Whatsapp 26