Gold Silver

हसीनाओं ने बीकानेर में बिछा रखा है हुस्न का जाल, पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे मचाते थे लूट-पाट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शातिर हसीनाओं ने बीकानेर में हुस्न का जाल बिछा रखा है। पुसि ने हसीनाओं समेत 6 को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। शहर के स्वर्णकारों और व्यवसायियों को हनी ट्रेप का शिकार बना चुकी है । पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने मामले में कुल तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनमें से वार्ड नंबर 12 हरिजन बस्ती सिंथल निवासी विजय शंकर पुत्र राधाकृष्ण शर्मा व झाड़ेली जसरासर हाल किरायेदार भुट्टों का चौराहा निवासी 34 वर्षीय फूसी उर्फ पुष्पा उर्फ पूजा पुत्री मोहनलाल नायक को बेपर्दा गिरफ्तार किया गया है। वहीं हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय सोनम देवी पूर्व पत्नी योगेश पुत्र दुर्ग विजय सिंह राठौड़, बासनी जोधपुर हाल चंपालाल ज्वैलर्स के पीछे वाली गली टॉवर के पास पवनपुरी निवासी 28 वर्षीय जमना पुत्री चितरंजन मेघवाल, कुचीलपुरा सदर थाना क्षेत्र बीकानेर निवासी 38 वर्षीय ओमप्रकाश सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी व कुम्हारों का मोहल्ला गली नंबर 6 निवासी 40 वर्षीय मांगीलाल पुत्र मुन्नाराम कुम्हार को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की शिनाख्त परेड के बाद इनका चेहरा बेपर्दा किया जाएगा।

 

पुलिस को शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की गई। एसपी प्रीति चंद्रा ने एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निकट सुपरविजन, सीओ पवन भदौरिया के निर्देशन व थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए गोपनीय सूचनाएं एकत्र कर पुष्टि की गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इनमें ओमप्रकाश व पुष्पा मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। विजय शंकर व सोनम एक साथ रहते हैं, वहीं मांगीलाल व जमना साथ रहते हैं। सभी की शादियां होकर टूक चुकी है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइलों में काफी सारे अश्लील वीडियो व फोटो मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में

उनि सुषमा, एएसआई राधेश्याम, एचसी रोहिताश, एचसी दीपक यादव, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, रघुवीर दान, राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, महिला कांस्टेबल माया शामिल थी।

 

Join Whatsapp 26