Gold Silver

राजस्थान / रेप के बाद नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म

जयपुर में तीन साल पहले बदमाश एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर ले गया। अजमेर में एक फार्म हाउस में उसके साथ रेप करता रहा। जयपुर पुलिस उसकी लोकेशन निकाल कर तीन साल से तलाश करती रही। इतना ही नहीं नाबालिग किशोरी ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी को जयपुर के बस्सी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी व उसकी बच्ची को बरामद कर परिजनों काे सौंप दिया है।

एएसपी अवनीश कुमार ने बताया कि सांगानेर सदर थानाधिकारी हरीपाल सिंह ने आरोपी बुद्धिप्रकाश उर्फ लाला बैरवा (22) पुत्र बिरदी चंद निवासी प्लॉट नंबर 444 जेडीए कालोनी गोविंदपुरा सांगानेर सदर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर 2018 को 16 साल की किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जेडीए कालोनी गोविंदपुरा से उनकी बेटी को आरोपी बुद्धिप्रकाश बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व पहचान के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस को पता लगा कि वह नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर ले गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी रही। तीन साल तक दोनों का कहीं पता नहीं लग सका। वह मोबाइल भी नहीं रखता था। पिछले दिनों पुलिस को पता लगा कि आरोपी बुद्धिप्रकाश का पिता बिरदीचंद अलग-अलग नंबर बदलकर फोन पर बात करता है। यहीं से पुलिस को सुराग मिला।

अजमेर में फाॅर्म हाउस छुपा कर रखा

पुलिस की टीम आरोपी बुद्धिप्रकाश के मोबाइल की लोकेशन खंगालने में जुट गई। पुलिस को अजमेर के विजयनगर इलाके में उसकी लोकेशन मिली। पुलिस उसे तलाश करते हुए फार्म हाउस में पहुंच गई। वह कुछ दिनों पहले ही फार्म हाउस से नौकरी छोड़ कर चला गया। पुलिस को वहां से हैरान कर देने वाली बात का पता लगा कि उसके साथ एक नाबालिग लड़की रहती थी। उसके एक बेटी हुई है। पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज हो गया। अब पुलिस दोबारा से उसकी लोकेशन निकालने में जुट गई। पुलिस को पता चला कि जयपुर के बस्सी में एक रिश्तेदार के पास छुपा है। एसआई आशुतोष सिंह ने कांस्टेबल संदीप व रविप्रकाश के साथ मिलकर तुरंत बस्सी में पहुंच गए। वहां से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को नाबालिग लड़की भी बरामद हुई है।

Join Whatsapp 26