Gold Silver

राजस्थान/ जेल में भिड़े दो भाई, बनवारी का चबा डाला कान, दुष्कर्म व हत्या मामले है बंद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागौर के परबतसर उप कारागार में दुष्कर्म और हत्या के मामले में बंद दो भाई आज जेल में आपस में भिड़ गए। घायल को अजमेर रेफर किया गया है। साथ ही जेलर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो भाई बंशी और कालुराम बनबागरिया और दुष्कर्म के मामले में बंद बनवारी बनबागरिया आपस में उलझ गए। देखते ही देखते दोनो में मारपीट होने लगी। इस दौरान बंशी बनबागरिया ने बनवार का कान चबा डाला। सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Join Whatsapp 26