नंदी शाला निर्माण के लिये हुआ भूमि पूजन

नंदी शाला निर्माण के लिये हुआ भूमि पूजन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले देशनोक में मूंधड़ा कुआं के पास पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. हरिकिशन मूंधड़ा की याद में उनके पुत्र गिरधर मूंधड़ा व गोपाल मूंधड़ा द्वारा दी गयी भूमि पर नंदी शाला बनाने हेतु करणी गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी के कर कमलों द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस शुभ अवसर पर गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य,पदाधिकारी व देशनोक के गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।इस नई बनने वाली नंदी गौशाला में सैड चारा गोदाम,पानी टैंक,पानी खेली बनाने का निर्णय लिया है। नंदी शाला निर्माण हेतु माणक चंद कोठारी द्वारा 1,00,000/, गोविंद लाल अग्रवाल द्वारा 1,11,111/ सहयोग मिला। वहीं महादेव मूंदड़ा द्वारा 51,000/ का सहयोग की घोषणा की। नंदी गौशाला में देशनोक की गलियों में घूम रहे लावारिस कमजोर सांडों को प्रवेश देकर उनकी सेवा सुरक्षा की जाएगी ।इस नंदी गौशाला खुलवाने हेतु सभी गौ भक्त प्रेमियों का विशेष आग्रह रहा है। इस अवसर पर महादेव, शिवकिशन, गिरधर,गोपाल,देव किशन मूंदड़ा ,आसकरण फलोदिया,नारायण ओझा,श्याम मूंदड़ा , देव किशन बाहेती, माधोदान,कैलाश दान ,शंकरदान ,शिव भगवान ,गोविंद लाल,शांतिलाल,चेनाराम, प्रकाश,माणक कोठारी,विजय राज भूरा,प्रभूदयाल सुथार,मोतीलाल सुथार एवं गो सेवा से जुड़े अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |