
पासपोर्ट बनवाना है तो इस एप पर हो सकेगा पुलिस वेरिफिकेशन,नहीं लगाने पड़ेंगे थानों के चक्कर







जयपुर। पासपोर्ट बनाने में अभी लग रहा समय और कम होगा. आवेदन के बाद थाने पर होने वाली तस्दीक प्रक्रिया को जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब ऑनलाइन किया गया है। जयपुर में यदि ये प्रयोग सफल होने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इनिसिएटिव के तहत रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जयपुर द्वारा राजस्थान पुलिस के साथ प्रदेश में पासपोर्ट जारी करने के लिए की जाने वाली पुलिस जांच के वेरिफिकेशन को ऑनलाइन कर दिया है। पासपोर्ट अधिकारी नीतू भगोतिया ने बताया कि अब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एमपासपोर्ट पुलिस एप पर जाकर वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है। इसके लिए जयपुर पुलिस कमिशनरेट के पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। भगोतिया के अनुसार, इसे जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसे जल्दी ही पूरे प्रदेश में शुरु किया जाएगा। इसके जरिए वेरिफिकेशन प्रॉसेस को पेपरलैस बनाया जाएगा और 3-4 दिन में वेरिफिकेशन हो जाएगा यानि फिलहाल इस सुविधा लाभ सिर्फ जयपुरवासियों को ही मिलेगा। गौरतलब है कि अब तक पासपोर्ट और थाने के बीच की यह प्रक्रिया वर्तमान में ऑफ लाइन हैं। अब इसे ऑनलाइन किया गया है।


