
ज्योतिष अनुसार सावन में इन 3 राशियों पर मेहरबान रहेंगे महादेव






नई दिल्ली। सावन हिंदू पंचांग का पांचवां महीना है। इसे श्रावण के नाम से जाना जाता है। इस साल ये महीना 25 जुलाई से शुरू हुआ है और इसकी समाप्ति 22 अगस्त को होगी। मान्यता है कि ये महीना भगवान शिव का प्रिय है। इसलिए इस दौरान लोग विशेष पूजा अर्चना करके शिव की कृपा प्राप्त करते हैं। यहां आप जानेंगे ज्योतिष अनुसार इस पवित्र महीने में किन 3 राशियों पर शिव की विशेष कृपा दृष्टि बनती हुई दिखाई दे रही है।
मेष: ज्योतिष अनुसार इस राशि वालों पर सावन के पूरी महीने भोलेनाथ की विशेष कृपा रह सकती है। नौकरी के अच्छे ऑफर आने के आसार रहेंगे। बिजनेस में भी तरक्की के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिषियों के अनुसार इस राशि के जातकों को सावन के पूरे महीने शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है।
मकर: शिव की कृपा दृष्टि शनि की राशि मकर पर भी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। वैसे तो इस राशि वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। लेकिन सावन का महीना आपके लिए खास रह सकता है। इस दौरान शिव की पूजा अर्चना करने से शनि के प्रकोप से भी मुक्ति मिल सकती है। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को सावन महीने में जॉब के अच्छे ऑफर आ सकते हैं। इनकम में बढ़ोतरी होने के भी जबरदस्त आसार रहेंगे। (यह भी पढ़ें- शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीडि़त इन राशियों के लिए सावन खास, इन उपायों से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलने की है मान्यता)
कुंभ: शनि की इस राशि पर भी सावन में भगवान शिव मेहरबान रहेंगे। कार्यों में तेजी आएगी। लाभ कमाने के कई अवसर हाथ लग सकते हैं। मनचाही जगह नौकरी मिलने के प्रबल आसार रहेंगे। इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। लंबी दूरी की यात्रा से लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी। बिजनेस वाले जातकों की भी समस्याएं दूर होने की संभावना है। इस महीने शिव की विशेष पूजा अर्चना करने से भाग्य में वृद्धि होने के साथ शनि की साढ़े साती से भी कुछ राहत मिल सकती है।


