
मनरेगा में धांधली तो निरीक्षण में मिलीभगती,मिले इंसाफ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गोडू ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद किया गये निरीक्षण में भी लापरवाही बरतने को लेकर बुधवार को गोडू के ग्रामीणों ने जिला क लक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मनरेगा में हो रहे कार्यों में फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद विकास अधिकारी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने निरीक्षण में धा ंधली की गई। ग्रामीणों ने कहा कि जांच अधिकारी बी आर सिंह बीका सरपंच प्रतिनिधि से मिले हुए है। जिन्होंने शिकायत करने वालों को धमकाने और निष्पक्ष रूप से जांच नहीं की। बल्कि जांच अधिकारी सरपंच प्रतिनिधि से मिलकर सारे मामले को दबाने का प्रयास किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में गोडू ग्रामीणों की ओर से मनरेगा में करवाएं गए कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाएं। शिष्टमंडल में पूनमाराम,चन्दूराम,जगदीश,सुखदेव,मांगीलाल सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।


