Gold Silver

एमजीएसयू परीक्षा पत्र में फिर चूक,पेपर किस विषय का,प्रश्न किसी ओर विषय का

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने शैशवकाल से गलतियां करती आ रहा एमजीएसयू अब भी सुधार नहीं कर पा रही है। हालात यह है कि अब भी प्रश्न पत्रों में भारी गड़बडिय़ां सामने आ रही है। मंजर यह है कि इन गड़बडिय़ों की जिम्मेदारी कोई लेेने को तैयार नहीं है। यहीं नहीं विवि प्रशासन की ओर से पिछले गलतियां पर भी पर्दा ढककर सुधारात्मक कार्यवाही नहीं हो पा रही है। विवि पेपरों में गड़बड़ी का एक ओर मामला बुधवार को सामने आया। जब परीक्षा किसी विषय की थी और उसमें प्रश्न दूसरे विषय के आ गये। जिसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी को की है। जानकारी के अनुसार विवि की ओर से कोविड काल के दौरान परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों की विभिन्न परीक्षाएं इन दिनों चल रही है। जिसमें बुधवार को डूंगर कॉलेज में हो रही एम कॉम फाइनल 2020 की प्रॉडक्शन मैनेजमेंट-1 निर्धारित थी। जब परीक्षार्थियों के हाथ पेपर आया तो उनके होश उड़ गये। जिस विषय की वे तैयारी करके आएं थे। उसका पेपर में उस विषय के प्रश्नों की बजाय दूसरे ही विषय के प्रश्न थे। इसको लेकर विद्यार्थियों ने तत्काल परीक्षा कक्ष में मौजूद वीक्षक को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। परीक्षार्थी के अनुसार प्रश्न पत्र के ऊपर प्रॉडक्शन मैनेजमेंट लिखा था जबकि अंदर दिए गए प्रश्न मैटेरियल मैनेजमेंट के थे। जबकि मैटेरियल मैनेजमेंट की परीक्षा 4 अगस्त को होनी है। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रशासन को स्थिति से अवगत करवाया। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर आरोप मढ़कर पल्ला झाड़ दिया। परीक्षार्थियों ने कॉलेज को प्रार्थना पत्र भी दिया है। एमजीएसयू की इस बड़ी लापरवाही ने परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में डाल दिया है।

Join Whatsapp 26