
हवेली तोड़ते समय मलबा व दीवार गिरने से युवक की मौत






रतनगढ़। शहर में स्टेशन मार्ग पर घंटाघर से अशोक स्तंभ रोड पर एक हवेली को तोडऩे के दौरान मलबा व दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार हवेली तोड़ते समय मलबा व दीवार गिरने से 23 वर्षीय राहुल पुत्र विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में काम कर रहे लोगों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार राहुल की करीब दो साल पहले शादी हुई थी।


