
बीकानेर से ख़बर – गाड़ी पर चलाई लाठियां, दो जनों को पीटा, रुपए लूटे, मामला दर्ज






बीकानेर से ख़बर – गाड़ी पर चलाई लाठियां, दो जनों को पीटा, रुपए लूटे, मामला दर्
श्रीडूंगरगढ़ । फिल्मी स्टाईल में गाड़ी के गाड़ी लगा कर रूकवाना, लाठियों से गाड़ी में तोड़फोड़ करना एवं दो जनों के साथ मारपीट कर रुपए लूटना, ऐसी ही वारदात हुई श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में हुई। यहां पर दो शराब ठेकेदारों के बीच के विवाद में यह घटना हुई एवं पीड़ित पक्ष ने 7 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव बंधनाऊ निवासी ओमप्रकाश जाट, गांव ठुकरियासर में आवंटित शराब ठेके में पार्टनर है। वह सोमवार को अपने साथी किशनाराम गोदारा को उसके गांव कल्याणसर नया छोड़ने के लिए गया था। लौटते समय आरोपी राकेश जाखड़, कालूसिंह, रामनिवास गोदारा, सुशीलसिंह राजपूत, सुरेश गोदारा, राजूसिंह, सहीराम जाखड़ एवं अन्य ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोपियों ने उसके साथ एवं उसके सेल्समैन हीरालाल के साथ मारपीट की एवं लाठियों से गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने उससे 19,440 रुपए भी छीन लिए और जान से मारने की धमकियां दी। ओमप्रकाश ने अपनी परिवाद में आरोप लगाया कि सभी आरोपी जय मां भवानी वाईन्स के संचालक छैलूसिंह के आदमी थे एवं शराब ठेकों के चलते रंजीश के कारण छैलूसिंह ने यह हमला करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई रविन्द्रसिंह के सुपुर्द की है।


