Gold Silver

बीकानेर/ दुष्कर्म मामले में फंसे प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड, कांग्रेसी पार्षद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुष्कर्म के मामले में आरोपी बुजुर्ग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ की है। जहां पर 76 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर भरत सिंह ने फंदा लगाकर जान दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग एक महिला द्वारा उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने से परेशान था। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कुलजीत की शिकायत पर हनुमानगढ़ से कांग्रेसी पार्षद प्रमोद सोनी, मैरिज पैलेस मालिक पाल सिंह, प्रोपर्टी डीलर पंकज नागपाल, रावतसर वासी 35 वर्षीय अमृतपाल कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुलजीत ने बताया कि उसके पिता भरत सिंह हनुमानगढ़ में उसकी बहन सुचित्रा के खाली मकान में रहते थे। जहां पर कुछ दिन पहले एक महिला आरोपियों के साथ आयी थी। कमरा किराए पर लेने के बात कर रही थी। जिसके बाद 17 जुलाई को फिर महिला आयी और जाते-जाते झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर गए। इसके बाद उक्त महिला ने थाने में शिकायत देकर उनके खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करवा दिया। कुलजीत के अनुसार, वह महिला व अन्य तीन आरोपी लगातार उसके पिता से पैसे की मांग कर रहे थे और इन सबसे परेशान होकर उसके उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी।

Join Whatsapp 26