Gold Silver

शर्मसार हुए रिश्ते! नाबालिग लडक़ी ने अपने फूफा के साथ लगाई फांसी

जयपुर। प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने का मामले सामने आए हैं. प्रेम प्रसंग के मामले में आत्महत्या की खबरें आपने पढ़ी या सुनी होगी, परंतु आज जो खबर हम लाए हैं, इससे आप भी चौंक जाएंगे. पहला मामला बाड़मेर जिले का है जहां गडरारोड थानान्तर्गत जुम्मा फकीर की बस्ती में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और रिश्ते में फूफा-भतीजी हैं. वहीं लडक़ी नाबालिग है.
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने:
दोनों के शव पेड़ से लटके मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था और रिश्ता आड़े आने के कारण दोनों ने साथ मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से उतरा लिए तथा पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए.
इससे पहले रविवार रात को बुक्कड़ निवासी चांदाराम नाबालिग भतीजी को घर से भगाकर ले गया. इस बारे में जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने नाबालिग को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली. सोमवार देर शाम को नाबालिग की ढाणी से करीब दो किलोमीटर दूर ग्रामीणों को पेड़ पर फांसी के फंदे से दोनों को लटके देख, पुलिस को सूचना दी।

Join Whatsapp 26