Gold Silver

शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर के दानपात्र के फिर टूटे ताले

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर सबसा बड़ा मंदिर है जहां रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन करने आते है। लेकिन पिछले काफी सालों से देखने में आ रहा है कि मंदिर परिसर में रखे दानपात्र को कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखे दानपात्रों को तोडक़र उनमें रखी नगदी चोरी कर ले गये। एक बार फिर सोमवार देर रात को अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर में रखा दानपात्र को तोडक़र उसमें से नगदी चोरी कर ले गये है। जबकि मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों की डियूटी लगी हुई है फिर भी चोर उनकी आंखों को चकमा देकर अंदर घुस गये और वारदात को अंजाम देकर भाग गये। इस तरह से पुलिस की मौजूदगी में चोरी होना पुलिस की तैनाती पर कही ना कही संदेह पैदा करता है।
देर रात को आने जाने वालों पर नहीं रहती है पुलिस की नजर
प्राय: देखा गया है पुलिस देर रात को आने जाने वाले पर कोई ध्यान नहीं देती है कि व्यक्ति कहां से आया और कहा जा रहा है। खुलासा न्यूज ने पहले भी कई बार पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया है कि नाको पर तैनात पुलिस कर्मी अपनी डियूटी को लेकर पूरी तरह ईमानदार नहीं है इसी कारण घटनाएं होती है। इलाके में पुलिस मुस्तैद फिर भी चोरो ने दानपात्र तोडक़र नगदी ले जाना पुलिस की डियूटी पर शक पैदा करती है। ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है जिसमें चोरों ने दानपात्रों को ताला तोडक़र नगदी पार कि थी।

Join Whatsapp 26