
किसान आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश! , बाजोर पर हमले की निंदा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर पर शाजापुर बॉर्डर पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।
शेखावत ने अपने बयान में कहा है कि किसानों के नाम पर असामाजिक तत्व किसान आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को हिंसक बनाने की कोशिश कर रहे हैं । शेखावत ने कहा है कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक सबको है और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किए जा सकते हैं , लेकिन लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
शेखावत ने कांग्रेस सरकार के लॉ एंड ऑर्डर को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस तरह जनप्रतिनिधियों के साथ अपमान की घटनाओं पर पुलिस का मूकदर्शक बना रहना सरकार की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है । पदमपुर में भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और महिला विधायक संतोष बावरी के साथ भी इसी तरह की घटनाएं घटित हो चुकी हैं बावजूद इसके राजस्थान पुलिस असामाजिक तत्वों को मदद पहुंचाने में जुटी है ।
शेखावत ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की मांग की है ।


