
मोबाइल मार्ट का भव्य शुभारंभ,एक ही छत्त के नीचे मिलेंगे वरानी कंपनी के उत्पाद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। केईएम रोड स्थित गणपति प्लाजा दुकान नंबर 25 मोबाइल मार्ट का भव्य शुभारंभ डीवाईएपी धर्म पूनिया,महिला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य,भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक अशोक प्रजापत, श्री कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष चंपालाल गेधर,सरपंच प्रतिनिधि सूरधना श्रवण मंगलाव, भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के जिलाध्यक्ष एवं श्री कुम्हार महासभा के युवा जिलाध्यक्ष टी सी कुमावत आदि ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मोबाइल मार्ट के संस्थापक राजेन्द्र जालप रासीसर ने बताया कि एक ही छत के नीचे वरानी कंपनी के सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उचित रेट पर दिए जाएंगे। जिले का वरनी कंपनी का सीए एड एफ ऑफिस मोबाइल मार्ट गणपति प्लाजा रहेगा। ग्राहकों की सुविधा और संतुष्टि हमारा परम धरम है। इस अवसर पर भंवरलाल लिम्बा,श्रवण बोबरवाल,मदन लाल माहार,बीजेपी नेता सोहनलाल प्रजापत और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मुरली मनोहर और श्री डेविड आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का राजेन्द्र जालप एवं महावीर जालप द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागतकर्ताओं में प्रदीप,तोलाराम जालप ,श्याम ,कमल जालप,मनोज जालप,किशन मंगलाव,मोतीलाल जालप आदि उपस्थित रहे।


