Gold Silver

खेत की सींव पर मिला पुराना कंकाल, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

चूरू। भालेरी थानांतर्गत बुचावास व सात मील गांव के पास करीब 15 दिन पुराना 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। बुचावास से करीब 3 किमी दूरी पर सरदारशहर मार्ग पर खेत की सींव पर कंकाल पड़ा मिला। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सादुलपुर एएसपी नीरज पाठक, तारानगर एसएचओ गोविंद बिश्नोई, भालेरी एसएचओ केदार मल मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे।
एसएचओ मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि सरदारशहर सडक़ स्थित एक खेत में नर कंकाल पड़ा है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कंकाल को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दो दिन शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद मेघवाल निवासी बुचावास ने रिपोर्ट दी कि वह शनिवार शाम को अपने खेत जा रहा था। उसी दौरान एक खेत की नींव से मरे जानवर की बदबू आई। पास जाकर देखा तो एक लाश पड़ी हुई थी, जो करीब 15 दिन पुरानी लग रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को कंकाल का एक हाथ और पैर नीला दिखाई दिया। पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ, इसलिए इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। पुलिस आसपास के गांवों में इस आयु के युवक बारे में जानकारी जुटा रही है, जो पिछले 10-15 दिन से घर नहीं पहुंचा।

Join Whatsapp 26