
सचिन पायलट दिखे संतुष्ट, बोले-सब अच्छा होगा, कार्यकर्ता उत्साहित






राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संतुष्ट दिखे। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पायलट ने कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। आपसी सहमति के लिए चर्चाएं होती रहती हैं, जो भी होगा, अच्छा होगा। विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में रविवार को टोंक आए पायलट ने कहा कि कोरोना प्रबंधन पर केंद्र सरकार असफल रही है। भारत दुनिया में कोरोना वैक्सीन के मैन्युफैक्चरिंग का हब है। इसके बावजूद देश में पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है और वैक्सीन को निर्यात किया जा रहा है। हजारों लोग ऑक्सीजन की कमी से मर गए, लेकिन केंद्र सरकार इस पर झूठ बोल रही है।
उत्साहित कार्यकर्ता
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। पायलट अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर की सीमाओं में तो करीब 1:30 बजे प्रवेश कर गए, लेकिन कुछ जगह स्वागत सत्कार के बाद वे सीधे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर, एसपी से मीटिंग करने निकल गए।
इंतजार करते रहे
पायलट समारोह स्थल पर विलंब से पहुंचे। कार्यकर्ता लोकार्पण स्थल कृषि विस्तार कार्यालय परिसर में 5 करोड़ की लागत से बने एयर कंडीशन ऑडिटोरियम में उनका इंतजार करते रहे। इस दौरान आयोजन से जुड़े प्रमुख लोगों ने कई बार आश्वासन भी दिया कि पायलट कुछ ही समय में आने वाले हैं, लेकिन देखते ही देखते शाम 4 बज गए। इसके बाद वे कार्यक्रम में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।


