Gold Silver

पिकअप व मिनी ट्रक की आमने- सामने की टक्कर में 4 जने घायल

नागौर। जिले के रोल थाना क्षेत्र से गुजर रहे नागौर डीडवाना हाइवे पर रविवार को पिकअप और मिनी ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित पिकअप में सवार 2 लोगों सहित 4 व्यक्ति घायल हो गए तथा मिनी ट्रक में भरी हुई कोल्डड्रिंक की बोतले सडक़ पर बिखर गईं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को टोल एम्बुलेंस की सहयाता से रोल चक भिजवाया जहां उनका उपचार किया गया। हादसा रोल के समीप नागौर-डीडवाना हाइवे पर हुआ। नागौर से डीडवाना की तरफ जा रहे मिनी ट्रक व डीडवाना से नागौर की तरफ आ रहे पिकअप वाहन की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे मिनी ट्रक ड्राइवर नैनाराम पुत्र तुलछाराम प्रजापत (50) निवासी आंवलियासर व पिकअप सवार पप्पू पुत्र चिमनाराम रेगर (37) निवासी धोद, शब्बीर पुत्र महबूब कुरैशी (35) निवासी सिंगरावट व जाबिद पुत्र रज्जाक कुरैशी (30) निवासी सिंगरावट घायल हो गए।

Join Whatsapp 26