
किन्नरों के आपसी विवाद में पुलिस ने मामला को पूरी तरह झूठा मानते हुए एफआर लगा दी






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में किन्नरों के आपसी विवाद में दोनों तरफ हुए परस्पर मुकदमों में पुलिस ने जांच करते हुए पूरे मामले को झूठा मानते हुए उसमें अब एफआर लगा दी है। श्रीडूंगरगढ़ में किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। एक गुट ने दुराचार और दूसरे गुट ने चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए थे। पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों को झूठा माना है। एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि दोनों गुटों के बीच बधाइयां लेने के कारण विवाद था। इसलिए एक- दूसरे के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए। पुलिस ने जांच की तो घटना के दौरान आरोपियों की लोकेशन अन्यत्र मिली। दोनों मुकदमों को झूठा मानकर एफआर लगा दी है।


