
बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: डीएसटी टीम ने फायरिग करने वाले दोंनो आरोपी सहित कार को की बरामद






बीकानेर। 20 जुलाई को जयपुर डीएसटी वेस्ट के सीआई नरेन्द्र खीचड़ के साथ लूट मामले में बीकानेर डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना के आधार पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे यह कार्रवाई की है। टीम ने नाचना में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे कार भी बरामद की गयी है। टीम ने लूट के मामले में हरियाणा निवासी सोमराज और पंजाब निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। इस सम्बंध में साइबर सेल के दीपक यादव ने बताया कि आरेापियों ने पूछताछ में हथियारों से जुड़ी जानकारी मिल है। जिनको बरामद करना शेष है। यादव ने बताया कि अब वह आरोपियों को सीकर पुलिस को सुपुर्द करेगी। इस सम्बध में एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि टीम वर्क से इस ऑपरेशन में सफलता मिली है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, बज्जू सीआई नरेश निर्वाण,सेरुणा थानाधिकारी रामचन्द्र ढाका, साइबर सेल के दीपक यादव,वासुदेव,लखविन्द्र,रामकरण,दिलीप सहित कई पुलिसकर्मी थें।


