
खींवसिंह आत्महत्या मामले में एक ओर गिरफ्तार,की थी हजारों की ठगी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के चर्चित खींवसिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्त में लिया है। जांच कर रहे थानाधिकारी अजय अरोड़ा ने बताया कि इस मामले में गठित टीम ने सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी स्थित वार्ड नंबर 2 की निवासी 21 वर्षीय रेखा पुत्री गुलाब सिंह पत्नी राजकुमार पहाड़ी भील को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी दो जनों को हिरासत में लिया जा चुका है। आपको बता दें कि आरोपियों ने खींवसिंह से सैक्स क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं के नाम पर हजारों रूपए ठगे थे। बाद में खींवसिंह को अश्लील चित्र भेजकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। उसे घर आकर सैक्स क्षमता के टेस्ट करने की धमकियां दी जाने लगी। आरोपियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली थी। खींवसिंह के सुसाइड नोट में भी आरोपियों का जिक्र मिला था।


