
हनुमानगढ़ में झमाझम बारिश, बीकानेर में मूसलाधार बारिश का इंतजार, क्या कहता है मौसम विभाग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ के रावतसर में मौसम बदला है। बरसात से कस्बा पानी-पानी हुआ है। झमाझम बारिश से मुख्य बाजार सहित निचली बस्तियों में बरसाती पानी भर जाने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि बाजार में पानी भरनेसे दुकानदारों को परेशानी हो रही है।
वहीं बीकानेर में अभी भी मानसून की पहली मूसलाधार बारिश का इंतजार है। अभी तक 12 मिमी से ज्यादा शहर में बारिश ना होने से उमस का दौर बरकरार है। यही वजह है कि दिन में धूप भी लोगों को सता रही है। उमस और चिपचिपी गर्मी में सिवाय एसी के कहीं राहत नहीं मिल रही।
बीकानेर में एक सप्ताह और बारिश नहीं हुई तो ये भी क्रिटिकल कंडीशन वाले जिलों में शुमार हो जाएगा। एक जून से 16 जुलाई तक बीकानेर में औसत 95 मिमी एमएम बारिश की तुलना में 97 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। दिन में धूप कुछ ही देर को निकली। दोपहर बाद तो बिलकुल नहीं। बावजूद इसके आसमान से बारिश की बूंद नहीं गिरी। सिर्फ उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली। मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि हवा का रूख बदलते ही बारिश होगी। आगामी दो -तीन दिन में बारिश की संभावना जताई है।


