बीकानेर से खबर- पिकअप पलटी, तीन घायल, छह जने थे सवार

बीकानेर से खबर- पिकअप पलटी, तीन घायल, छह जने थे सवार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में स्थित नेशनल हाइवे 11 पर हेमासर के पास विद्युत विभाग की केम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और तीन जनें घायल हो गए। जिनको श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इस पिकअप में छह जने सवार थे जो शेरुणा जा रहें थे व रास्ते मे पिकअप पलट गई। पिकअप सवार में भवानीसिंह व उनके साथ गए दो बच्चे धीरज व नीरज को चोटें आई।

Join Whatsapp 26