बदमाशों ने इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर बैरियर तोडक़र भागे, बीकानेर में तलाश जारी

बदमाशों ने इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर बैरियर तोडक़र भागे, बीकानेर में तलाश जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पास लखासर टोल प्लाजा के लगे बैरियर को बदमाशों ने तोडक़र भाग गये। जानकारी के अनुसार सीकर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागे बदमाशों की तलाश बीकानेर में की जा रही है । सीकर के राणोली में एक ढाबे पर दो बदमाशों ने जयपुर डीएसटी के इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार खीचड़ और हेड कांस्टेबल मनेन्द्र पर फायरिंग की और कार में सवार होकर भाग निकले थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सफेद रंग की कार को तेज रफ्तार से हाइवे पर बीकानेर की तरफ दौड़ाया और श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए। उन्होंने लखासर में टोल प्लाजा पर बेरियर तोड़ा और भाग निकले। इसका पता चलने पर बीकानेर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
लखासर टोल प्लाजा से बदमाश बीकानेर की ओर भागे, लेकिन वह श्रीडूंगरगढ़ से किस तरफ गए, इसका पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि जयपुर के इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार और एचसी मनेन्द्र सीकर से वापस लौट रहे थे। इस दौरान राणोली में ढाबे पर खाना खाने रुके थे। सिविल ड्रेस में होने के कारण बदमाशों ने उनसे कार की चाबी मांगी। नहीं देने पर फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर बच गया, लेकिन एचसी के पेट में गोली लगी। उसे जयपुर ले जाया गया जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |