
एमजीएसयू को मिला बी प्ल्स ग्रेड,खुशी की लहर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने पिछली बार की तुलना में महाराजा गंगासिंह विवि में सुविधाओं के विस्तार के चलते ग्रेडिंग में प्रमोट करते हुए सी से बी प्लस ग्रेड प्रदान किया है। जिसके बाद विवि के अधिकारियों व कार्मिकों में खुशी की लहर छा गई है। आपको बता दें कि विगत दिनों नैक की टीम की ओर से विवि का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद विवि में साधन-सुविधाओं के आधार पर ग्रेडिग़ दी गई।
अनुदान में मिलती है मदद
नैक से मिले ग्रेड के आधार पर ही संस्थान की गुणवत्ता का पता चलता है। क्वालिटी एजुकेशन, सुविधा संसाधन और शिक्षकों की जानकारी होती है। विद्यार्थियों को एडमिशन से लेकर शैक्षणिक लोन मिलने में मदद मिलती है.। रैंकिंग तय होने के बाद संस्था द्वारा जारी रिजल्ट में ग्रेडिंग अंकित होता है. सुविधाओं के विस्तार के लिए यूजीसी अलग से अनुदान की स्वीकृत देती है. नैक से ग्रेड हासिल होने पर यूजीसी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन (रूसा) के माध्यम से अनुदान देती है.


