इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं 10 वीं व 12वीं के नतीजे

इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं 10 वीं व 12वीं के नतीजे

अजमेर। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित किया जा सकता है. 10वीं और 12वीं का रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की डेट नहीं घोषित की गई है. बता दें कि कोरोना के कारण राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, जिसके अब रिजल्ट घोषित किए जानें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड 31 जुलाई को दोनों कक्षाओं को बोर्ड रिजल्ट घोषित कर सकता है. मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने के करीब हैं. ऐसे में रिजल्ट की डेट कभी भी घोषित की जा सकती है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 इस आधार पर तैयार किया जा रहा रिजल्ट
कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. वहीं कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

इस फार्मूले के तहत पास होंगे 10वीं व 12वीं के छात्र
राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 10वीं के छात्रों उनके कक्षा 8वीं में मिले नंबरों के 45 फीसदी, 9वीं के अंकों के 25 फीसदी और 10वीं के इंटरनल असेसमेंट के 30 फीसदी वेटेज से पास किया जाएगा. वहीं तरह 12वीं का रिजल्ट 10वीं के 45 फीसदी नंबरों, 11वीं के 20 फीसदी नंबरों और बाकी 12वीं के 20 फीसदी नंबरों के साथ प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के नंबरों के आधार पर तैयार किया जा रहा है.

 नंबर सुधारने का भी मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार बोर्ड का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जा रहा है. ऐसे में जो छात्र मिले अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे उसे परीक्षा में बैठने का मौक दिया जाएगा. हालात सामान्य होने के बाद बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |