23 जुलाई से बढ़ेगी मानसूनी गतिविधियां, तीन दिन धीमी रहेगी बरसात

23 जुलाई से बढ़ेगी मानसूनी गतिविधियां, तीन दिन धीमी रहेगी बरसात

जयपुर। राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां मंगलवार से फिर कम हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य पर बने परिसंचरण तंत्र का प्रभाव खत्म होने की वजह से आगामी 3 दिन तक प्रदेश में तेज या भारी बरसात की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश जरूर हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 23 जुलाई से एक बार फिर कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस बीच स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने आज भी पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बरसात की भविष्यवाणी की है। आज इन जिलों में हो सकती है बरसात मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार यूं तो तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, कुछ इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ छिटपुट बरसात देखने को मिल सकती है। मंगलवार को भी जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभागों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, चित्तोडगढ़़, बूंदी, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात हो सकती है। स्काईमेट ने दी भारी बरसात की चेतावनी इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश ाके साथ कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोंकण और गोवा, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, बाकी गुजरात, केरल, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

Join Whatsapp 26