
बीकानेर/ नर्सिंग प्रभारी की मोटरसाइकिल चोरी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम के एक और नर्सिंग प्रभारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। डी वार्ड आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज अशोक कुमार ने आज सुबह आठ बजे अपनी ब्लैक कलर की डिस्कवर-एम डी वार्ड के पीछे खड़ी की थी। वापिस 12 बजे संभाला तो मोटरसाइकिल गायब थी। आरजे 17 एस के 8002 नंबर की इस बाइक का हैंडल लॉक भी लगा था।


