Gold Silver

बीकानेर से खबर- बेटे ने पहले पिता से बात की और बाद में कर ली आत्महत्या

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में एक युवक ने कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी। कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि युवक लालचंद उर्फ निर्मल चांडक मानसिक रूप से परेशान था। उसके पिता ने इस आशय की रिपोर्ट नोखा थाने में दी है। वार्ड संख्या 40 में रहने वाले ओम प्रकाश चांडक व उनकी पत्नी 17 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी गए थे। वहां एक दिन रहे और अगले दिन 18 जुलाई को फोन पर बेटे से बात की। शाम करीब सात बजे दोनों के बीच बात हुई। तब बेटे ने अपने पिता से पूछा था कि वो वापस कब आ रहे हैँ। पिता ने बताया कि आज ही पहुंच रहे हैँ। रात करीब साढ़े दस बजे पिता व मां घर पहुंचे तो लालचंद नजर नहीं आया। उसका मोबाइल व चप्पल वहीं थे। इस पर शक होने पर कुंड में उसे तलाश किया गया। जहां वो तैरता हुआ मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उसके पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो अपने मां-बाप इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से दोनों का बुरा हाल है।

Join Whatsapp 26