Gold Silver

बीकानेर में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक, अच्छी खबर कि पीबीएम में भर्ती अब शून्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लग गया है। कोरोना रोगियों की संख्या में एक बार फिर कमी आई है। एक्टिव केस 17 से घटकर पंद्रह हो गए हैं, जबकि कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया है। वहीं, एक अच्छी खबर ये भी है कि पीबीएम अस्पताल में लगातार सोमवार को भी कोई नया रोगी भर्ती नहीं हुआ। सभी पंद्रह एक्टिव केस होम क्वॉरैंटाइन है। सभी की तबीयत नियंत्रण में है। रविवार को बीकानेर में महज 600 सेम्पल ही लिए गए थे। ऐसे में पॉजिटिव की संख्या शून्य रही। आमतौर पर डेढ़ हजार से अधिक सेम्पल लिए जाते हैँ। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में इक्का-दुक्का पॉजिटिव आ रहे हैं। इनमें कुछ तो रेलवे स्टेशन पर लिए गए सेम्पल से निकल रहे हैं। यानी बाहर से आने वाले प्रवासी एक बार फिर बीकानेर में कोरोना संक्रमण का कारण बन रहे हैं। पॉजिटिव की संख्या कम होने के साथ ही रिकवरी भी अब कम हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि एक अगस्त तक बीकानेर में कोरोना रोगी शून्य हो सकते हैं।

Join Whatsapp 26