Gold Silver

बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए आई अच्छी खबर

– बीकानेर को अब न सिर्फ पीने के लिए बल्कि सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी मिलेगा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है जो इंदिरा गांधी नहर से खेत में सिंचाई करते हैं। दरअसल, बारिश तो हिमाचल प्रदेश में हो रही है लेकिन इसका सीधा लाभ पश्चिमी राजस्थान के जिलों को मिलेगा। इस बार पोंग डेम को पानी पहुंचाने वाले समूचे एरिया में जमकर बारिश हो रही है। यहां तक कि कई एरिया में बाढ़ आने का खतरा बताया जा रहा है। ऐसे में पोंग डेम में भरपूर पानी आयेगा, जिसका बड़ा हिस्सा पश्चिमी राजस्थान में आता है। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच रविवार रात से सोमवार दोपहर तक पालमपुर में सबसे ज्यादा 230 मिमी बारिश हुई है। देहरागोपीपुर 185 मिमी, सुजानपुर टीहरा 156 मिमी, जोगिंद्रनगर 112 मिमी, बिलासपुर 104 मिमी, बैजनाथ 90 मिमी, हमीरपुर 77 मिमी, ऊना 70 मिमी, धर्मशाला 64 मिमी, कांगड़ा 59 मिमी , मंडी 50 मिमी और में डलहौजी 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक के लिए चंबा, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिले में बाढ़ आने की गंभीर चेतावनी जारी की है। मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन्ही एरिया से पोंग डेम में पानी पहुंचता है। राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीेगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर व बाडमेर तक यह पानी पहुंचता है। न सिर्फ पीने के लिए बल्कि सिंचाई के लिए भी अब पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद बंध गई है।

Join Whatsapp 26